प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि पिछली सरकार से खाली खजाना मिलने और केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के हिस्से की 20 फीसदी राशि में कटौती होने के बाद भी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने साफ नीयत से किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हॉफ करने जैसा ऐतिहासिक काम किया है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता से वचन पत्र में किया गया हर वादा निभायेगी । प्रभारी मंत्री श्री सिंह शुक्रवार को जबलपुर जिले के मझौली तहसील के ग्राम रानीताल में आयोजित “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे । इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया और विधायक अजय विश्नोई खासतौर पर मौजूद थे ।
शिविर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत मझौली तहसील के 1727 किसानों का 10 करोड़ 40 लाख रूपए के कर्ज माफ किए गये । इसमें से 1369 किसानों की सात करोड़ 71 लाख रूपए की कर्ज माफी राशि खातों में पहुंचाई जा चुकी है, शेष 359 किसानों की 2 करोड़ 68 लाख रूपए की ऋण राशि शीघ्र ही उनके खातों में जमा कर दी जायेगी । प्रभारी मंत्री ने शिविर में प्रतीक स्वरूप किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र सौंपे । शिविर में 136 समस्यामूलक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें से अधिकांश का निराकरण मौके पर किया गया ।