यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने अपनी प्रीमियम हमसफर रेलगाड़ियों के शयनयान कोच से फ्लेक्सी फेयर योजना को हटा दिया है।
इस ट्रेन से होगी शुरुआत
इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। यह देश की पहली ऐसी हमसफर श्रेणी की ट्रेन हो गई है जिसमें फ्लेक्सी और नॉन फ्लेक्सी दोनों ही लागू है। शुक्रवार 13 सितंबर से इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस का संचालन दिल्ली के प्रतिदिन शुरू हो जाएगा। प्रयागराज एक्सप्रेस के बाद यह इलाहाबाद जंक्शन से शुरू होने वाली यह दूसरी ऐसी ट्रेन होगी जो हर रोज दिल्ली के लिए चलेगी।
हमसफर एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में तीन दिन ही आनंद विहार टर्मिनल तक के लिए होता था। दुरंतो बंद होने के बाद हमसफर तीन दिन आनंद विहार और चार दिन नई दिल्ली जाएगी। शुक्रवार को जब ट्रेन रवाना होगी तो इसमें पहली बार एसी थर्ड के साथ चार कोच स्लीपर श्रेणी के भी जोड़े जाएंगे। पहले ही सफर में हमसफर के स्लीपर में प्रतीक्षा सूची हो गई है।