नाटकीय उतार-चढ़ाव से भरे मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को अंतिम गेंद पर एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब जीत लिया। मुंबई की टीम ने IPL-12 के फाइनल मुकाबले में 8 विकेट पर 149 रन बनाए लेकिन चेन्नई की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 148 रन ही बना पाई।
मुंबई की टीम ने इससे पहले 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीते थे। वह चार बार खिताब जीतने वाली पहली टीम है। चेन्नई ने तीन बार खिताब जीते हैं। महज एक रन का अंतर चेन्नई को चौथी जीत से वंचित कर गया।
अंतिम ओवर में चेन्नई को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे, पहली दो गेंदों पर एक-एक रन आया। तीसरी गेंद पर दो रन बने। चौथी गेंद पर दूसरा रन लेते समय शेन वाटसन (80) रनआउट हो गए। अंतिम दो गेंदों पर चेन्नई को चार रन चाहिए थे। शार्दुल ने दो रन लिए। जब अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे तब मलिंगा ने शार्दुल को एलबीडब्ल्यू कर दिया।