नगरीय क्षेत्र उमरिया स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बगल में मौजूद होटल को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बेहतर साफ सफाई न होने से एक दिन के लिए सील किया है। इसके अलावा सुबह सवेरे मुख्यालय स्थित झिरिया,कैम्प,मोहनपुरी सहित कई वार्डों का निरीक्षण किया है।कैम्प एवम झिरिया मोहल्ला में क़ई बजबजाती नालियों से नाराज़ होकर कलेक्टर ने सफाई कर्मियों को त्वरित साफ करने निर्देशित किया है,वही स्थानीय जनों ने भी लगातार सफाई न होने की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया।औचक निरीक्षण में चंदेल होटल के पीछे कचरे के अंबार पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की,वही स्थानीय लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी कचरा वाहन में व्यवस्थित कचड़ा फेंके जिससे नगर का वातावरण शुद्ध हो । इस दौरान वार्ड 10 स्थित आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया,इसके अलावा मोहनपुरी सहित क़ई वार्डो का निरीक्षण कर जिम्मेदार अधिकारी एवम कर्मचारी को ज़रूरी निर्देश दिया।इस दौरान नगर पालिका कर्मचारी अभिमन्यु सिंह,यादवेंद्र सिंह एवं सफाई दरोगा जग्गू चौहथा मौजूद रहे है।
खनिज सामग्री जप्त कर करेंगे जुर्माना
कलेक्टर ने सड़क पर पड़ी अव्यवस्थित खनिज सामग्री को जप्त कर जुर्माना करने के सख्त निर्देश दिए है।विदित हो कि नगरीय क्षेत्र के अधिकांश वार्ड मार्गो में बेतरतीब खनिज सामग्री सड़क पर पड़ी होती है,जिससे यातायात बाधित होने के साथ आये दिन दुर्घटनाये बनी रहती है, *खास तौर से बांधवगढ़ एवम कृष्णा होटल के बीच के संकीर्ण मार्ग पर अव्यवस्थित पड़ी खनिज सामग्री,फजीलगंज,कैम्प,झिरिया,विकतगंज सहित क़ई वार्डो में तो हालत बेहाल है,वही क़ई क़ई वार्डो में लोगो ने वार्ड सड़क को ही अतिक्रमण की चपेट में ले रखा है,जिससे सड़क संकीर्ण हो गयी है,बाजार मार्ग स्थित दीप शू पैलेस के सामने कैम्प मार्ग की हालत तो बद से बदतर है,पहले इस मार्ग पर बड़ी गाड़िया सरलता से निकलती थी,आज दोपहिया का निकलना भी दुश्वार है।क़ई बार तो इन संकीर्ण मार्गो से हुई दुर्घटनाओं में लोगो की जाने भी जा चुकी है।स्थानीय लोगो की माने तो वार्डो में चौड़ा एवम व्यवस्थित मार्ग होन नितांत आवश्यक है,क़ई बार अनहोनी होने से अग्निशामक यंत्र वार्डो के अंतिम छोर या हादसे स्थल तक पहुंच ही नही पाता और ऐसे हादसे विकराल रूप धारण कर लेती है।
ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट