भाजपा सरकार के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण योजना) में 540 करोड़ रुपये के 4.5 लाख स्वच्छ शौचालय केवल कागजों पर ही बनाए गए।प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस को इस मामले में जांच कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का साहस दिखाने की चुनौती दी।
प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रमुख शोभा ओझा ने सोमवार को बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के हवाले से कहा कि शिवराज के पूरे कार्यकाल में व्यापमं, डंपर, अवैध खनन, सिंहस्थ, ई-टेंडरिंग, मध्यान्ह भोजन, पेंशन और पौधारोपण घोटाले तो हुए ही लगभग 540 करोड़ रुपये का स्वच्छ शौचालय घोटाला भी हुआ, जिसमें सरकार और अधिकारियों की मिलीभगत से 4.50 लाख शौचालयों को ही गायब कर दिया गया था।
वहीं दूसरी और प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जनता के कल्याण की बजाय केवल आरोपबाजी में ही लिप्त है। कहा कि आरोप लगाने के बजाय प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।