पांच राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम मेंं विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिसंबर को मतगणना होने जा रही है। इस दिन पता चलेगा कि इन राज्यों में किसके हाथ से सत्ता निकल गई और किसने कुर्सी बरकरार रखी। नतीजे आने से पहले नेता अपनी जीत के दावे करने में जुट गए हैं।
राजस्थान के सीएम वसुंधरा राजे ने प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनने का दावा किया। वसुंधरा राजे और पार्टी कोर कमेटी की रविवार को बैठक में शामिल हुई। इसी दौरान बातचीत में राजे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, हम पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाएंगे।