ग्राम बम्होरी तहसील पनागर जिला जबलपुर के सरपंच तथा ग्राम वासियों द्वारा एक ज्ञापन जबलपुर कलेक्टर को सौंपा गया जिसमें ग्राम वासियों ने खसरा नंबर 759 तथा 760 मैं स्थित शासकीय भूमि पर बूढ़ागर निवासी श्रीकांत पांडे पिता जगन्नाथ पांडे द्वारा काबिज होना तथा प्रशासन द्वारा उसे मुक्त कराएं जाने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
रिपोर्टर अनूप चतुर्वेदी टुडे इंडिया न्यूज़