थाना नौरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,, फरियादी संजय बांगरे पिता बिहारी लाल बागरे भारतीय इंफ्राटेल कंपनी निवासी सिवनी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लिखाया कि दिनांक 1/2/ 2020 को रात्रि 2:00 बजे करीब घुलगुली एयरटेल टावर से कुछ अज्ञात लोग बैटरी रूम का ताला तोड़कर 48 नग बैटरी चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर अप. क्रमांक 42/20धारा 380 ताहि कायम कर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रेखा सिंह के निर्देश एवं श्रीमान एसडीओपी पाली श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में थाना नौरोजाबाद से उनि सुंदरेश सिंह,उपनिरी.आर.के. पाण्डेय,उपनिरी.शरद खम्परिया, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह ,उमेश सिंह, आरक्षक प्रमोद पटेल, मोहित, बृजेश यादव,आर.लखन पटेल, की टीम गठित कर चोरों की पता तलाश दौरान संदेही हवलदार सिंह उर्फ पोला एवं हैदर निवासी नौरोजाबाद को पकड़कर दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों के द्वारा अपने साथी सुशील चौधरी एवं संदीप के साथ मिलकर बैटरी चुराकर पिकअप वाहन से ले जाने की बात स्वीकार किए हवलदार उर्फ पोला एवम हैदर से 22 नग बैटरी लाखों की जप्त कर आरोपियों को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है आरोपी सुशील एवं संदीप व पिकअप वाहन की पता तलाश की जा रही है