अयोध्या प्रकरण पर देश की शीर्ष अदालत के आने वाले फैसले को ध्यान में रखते हुए जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर प्रसारित आपत्तिजनक संदेशों, आडियो-वीडियो एवं चित्रों पर निगरानी रखने कोर ग्रुप का गठन किया है ।
जिला दंडाधिकारी ने सोशल मीडिया कोर ग्रुप की कमान डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी को सौंपी है । उन्होंने कोर ग्रुप को पुलिस सायबर सेल एवं पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित कर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने, वैमनस्यता पैदा करने तथा धार्मिक भावनायें आहत करने वाली सूचनाऐं, संदेश, आडियो-वीडियो एवं चित्र प्रसारित करने वाले तत्वों पर आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी दी है ।
सोशल मीडिया कोर ग्रुप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस चित्रांशु त्रिपाठी, प्रबंधक लोक सेवा श्रीमती शुभांगी शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक उपमा श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आर.पी. चतुर्वेदी, जिला समन्वयक डी.के. गोंटिया, प्राचार्य आईटीआई टी.के. नंदनवार, महाकौशल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. सेम्युअल, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.एल. महोबिया, पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य श्री भवानी प्रसाद गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शिवेन्द्र सिंह एवं गोपाल गुप्ता को सदस्य नियुक्त किया गया है । जनसंपर्क विभाग के अधिकारी को भी कोर ग्रुप में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।