सुप्रीम कोर्ट आज अयोध्या भूमि विवाद मामले में बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाएगा। मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की संविधान पीठ सुबह 10:30 बजे इस मामले में फैसला सुनाएगीभारत में पीएम मोदी तो पाकिस्तान में इमरान खान आज करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन
भारत-पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित करतारपुर साहिब कॉरिडोर का उद्घाटन शुक्रवार को गुरुनानक देव के 550वें जन्म दिवस पर किया जाएगा।
अयोध्या प्रकरणः अशांति फैलाने की फिराक में आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने नेपाल सीमा पर डेरा डाला
अयोध्या प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियां तेज होने की गोपनीय रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस, एसएसबी और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। महराजगंज, देवरिया और कुशीनगर से नेपाल बॉर्डर जुड़ा होने की वजह से खुफिया एजेंसियों ने वहां अपना डेरा डाल दिया है।
महाराष्ट्र संकट : एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना को विधायकों के टूटने का डर
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी कलह के बीच कांग्रेस, एनसीपी के साथ ही शिवसेना को भी अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है।
सख्त पहरे में अयोध्या: सुरक्षा घेरा कसा, एजेंसियां सतर्क
श्रीरामजन्मभूमि/बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही अयोध्या में सुरक्षा घेरा सख्त हो गया है। पंचकोसी परिक्रमा समाप्त होते ही विवादित परिसर के एक किमी परिधि में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।