पुलिस अधीक्षक महोदय उमरिया द्वारा जिला आगमन से ही लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है इसी कढ़ी में थाना नौरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत पिन्टू उर्फ ओमकार सिंह जिसका जिला बदर पूर्व में ही माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा किया जा चुका था किन्तु वह फरार था जिसके थाना क्षेत्र में नशे की बड़ी खेप के साथ आगमन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी डाॅ. श्री ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाकर अवगत कराया गया व थाना स्तर पर टीम गठित कर फरार जिला बदर आरोपी पिन्टू उर्फ ओमकार की धर-पकड़ हेतु रवाना किया गया गठित टीम द्वारा पंडा ढाबा के पीछे पिनौरा रोड ग्राम पिपराड़ी में पिन्टू की उपस्थिति की सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर गिरप्तार किया गया व तलाशी ली गई पाया गया कि उपरोक्त व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सीरप व नशे की टेबलेट्स अपने पास बिक्री करने हेतु रखा था जिसके कब्जे से सीरप Onerex 70 सीसी कीमती 8400.00 रूपये एवं Nitrazepam tablets 290 (गोलियां) कीमती 1305.00 रूपये एवं अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में लाये जाने वाली मोटर सायकल सुपर स्पेलेंडर मय चाबी के कीमती 25000.00 रूपये, एक मोबाइल जो अवैध व्यापार में के उपयोग में लाये जाने से oppo कम्पनी का 10000.00 रूपये का एवं अवैध मादक पदार्थ बिक्री की रकम 18350.00 रूपये कुल मसरूका 63055.00 रूपये का जप्त कर इसे गिरप्तार कर इसके विरूद्ध अपराध क्रं. 65/2021 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट व 13 औषधि अधिनियम का पंजीबद्ध कर पेश न्यायालय किया गया व जिलाबदर आदेश भी तामील कराया गया है विदित हो कि अनावेदक पिन्टू उर्फ ओमकार सिंह क्षेत्र में अपराध का पर्याय बनता जा रहा था इसके विरूद्ध थाना में पूर्व से कई अपराध पंजीबद्ध हो न्यायालय विचाराधीन हैं व यह थाना का निगरानी गुण्डा बदमाश भी है । आरोपी उपरोक्त की गिरप्तारी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विकास शाहवाल, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रेखा सिंह के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग पाली डाॅ. श्री जितेन्द्र सिंह जाट के कुशल निर्देशन में थाना से निरीक्षक डाॅ. श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि शरद खम्परिया, आर. 16 देवी सिंह, 237 लखन पटेल, 288 मो0 शाहबुल, आर. 326 दामोदर तिवारी, आर. 149 मोहित सिंह व म.आर. 111 प्राची सिंह का विशेष योगदान रहा ।
उमरिया जिला से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट