पुलिस ने शुक्रवार को अपने ही कार्यालय पर पांच फरवरी को फर्जी हमला कराने के दोषी उपजिलाधिकारी (एसडीएम) अनिल सपाकाले को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व वाली टीम ने इस हमले के लिए उपयोग की गई देशी पिस्टल और बेसबॉल बैट समेत सभी हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, एसडीएम ने अमित सिंह, अर्जुन श्रीवास्तव, जावेद अख्तर आदि की मदद से अपने कार्यालय परिसर में फायरिंग करने और वाहनों में तोड़फोड़ कराकर फर्जी हमले का ड्रामा रचा था। उसने इसका आरोप एक निर्दोष आदमी अभय भदौरिया पर लगा दिया। भदौरिया की एक अन्य व्यक्ति पुष्पेंद्र सिंह गौतम से व्यापारिक दुश्मनी थी। सपाकाले को हमले का नाटक करने में गौतम ने भी मदद दी थी।