कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले के किसानों से मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है । श्री यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा नवीन मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के क्रियान्वयन हेतु पोर्टल प्रारंभ किया गया है । किसान इस पोर्टल (www.cmsolarpump.mp.gov.in) पर अपनी आवश्यकता के अनुरूप सोलर पंप का चयन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
कलेकटर श्री यादव के मुताबिक इस पोर्टल पर आवेदन करने के साथ-साथ अपने अंश की राशि ऑनलाइन जमा करने की सुविधा भी किसानों को दी गई है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत सोलर सिंचाई पंप लगाने भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा किसानों को अनुदान दिया जा रहा है । ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीयन शुल्क जमा कर कृषक “प्रथम आओ-प्रथम पाओ” के तहत इस योजना का लाभ ले सकेंगे । सोलर पंप हेतु पंजीयन शुल्क पांच हजार रूपये निर्धारित किया गया है ।
कलेकटर ने कहा कि किसान भाई मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए सिविक सेंटर मढ़ाताल जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं ।