नौरोज़ाबाद। हज़रत सय्यद शाह अलहाज कारी मौलवी हुसैन मोहिउद्दीन कादरी चिश्ती नियाज़ी शकुरी उबैदी रह. (मियां सरकार) का बारवाँ उर्स मुबारक 8 फरवरी से आगाज़ होने जा रहा है।तीन दिवसीय उर्स मुबारक पर सभी आयोजन नोरोजाबाद रेलवे स्टेशन के समीप दरबारे नियाज़िया नियाज़ी नगर। नौरोज़ाबाद में संपन्न होंगे।
आसपास सहित दूरदराज़ से बड़ी तादाद में अकीदत मंद सभी कौम के लोग अपनी अपनी मन्नते व मुरादे लेकर हज़रत सय्यद शाह अलहाज कारी मौलवी हुसैन मोहिउद्दीन कादरी चिश्ती नियाज़ी शकुरी उबैदी रह. (मियां सरकार ) की दरगाह में हाज़री लगाने शिरकत करेंगे ।
हज़रत के बारवाँ सालाना उर्स मुबारक के अवसर पर दरगाह शरीफ में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम गद्दी नशीन हज़रत अलहाज सय्यद शाह मोहसिन मोहिउद्दीन नियाज़ी शकूरी उबैदी हुसैनी कुदसराहुलअज़ीज की निगरानी में संपन्न होंगे।
सईद अहमद भूरा भाई ने बताया है की 8 फरवरी को बाद नमाज़ ज़ुहर ग़ुस्ल माज़ारे अक्दस फ़ौरन बाद नमाज़े असर वेसाल की फातिया,बाद नमाज़ ईशा महफिले समा व चादरपोशी , गुलपोशी।और 9 फरवरी को सुबह बाद नमाज़ फजर कुरआन ख़्वानी,10 बजे फातिया व लंगर, 1:30 बजे महफिले समा व कुल,बाद नमाज़े ईशा महफिले समा व फातेहा हज़रत महबूब महबुबूलवासलीन अब्दुल शकूर रह. बादहु महफिले समा।तथा 10 फरवरी को सुबह 10 बजे फातेहा हज़रत महबुबूलवासलिन मोहम्मद उबैदउल्ला रह.बादहु रंग व रुखसती महफ़िल के साथ उर्स मुबारक का समापन होगा। यहां पर हाज़िर होने वाले सभी हाज़रीन को कौमी एकता का पैग़ाम दिया जाता है ।
उमरिया जिला से फैज़ मोहम्मद की रिपोर्ट
हज़रत हुसैन मोहिउद्दीन रहमतुल्ला अलैह (मियां सरकार ) का बारहवां उर्स मुबारक का 8 फरवरी से आगाज़ होने जा रहा है
