600 बोरी धान चोरी के बाद अब पुनः हुई 6 कट्टीयां पार
पनागर
जबलपुर जिले की पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बड़खेरा वेयर हाउस में काफी मात्रा में अनाज का भंडारण किया जाता है, पर यहां कार्यरत ब्रांच मैनेजर के पास 2 जगह का प्रभार होने के कारण नियमित वेयर हाउस में नही जा पाते, जिससे वहां पदस्थ 1 कुशल कर्मचारी के हांथों ही पूरे वेयरहाउस की बागडोर रहती है, अभी कुछ दिनों पूर्व वेयर हाउस के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा 600 बोरी धान चोरी का मामला उठाया गया था, जिसके बाद ब्रांच मैनेजर कैलाश चौहान का ट्रांसफर छिंदवाड़ा हो गया था।
अभी हाल में वेयर हाउस में पुनः 6 कट्टी गेंहू चोरी की बात सामने आई है, जिसके बाद वेयरहाउस मैनेजर ने ड्यूटी के दौरान पदस्थ सभी 4 लोगों के खिलाफ पंचनामा तैयार करके विभागीय अधिकारियों के सामने सौंपा है, पर इस मामले में अभी तक किसी भी कर्मचारी द्वारा न ही चोरी की बात कबूली गई, ओर न ही विभाग द्वारा अभी तक किसी भी तरह की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हो सकता है कि चोरी का दायरा ओर बड़ा हो, पर जब तक इसकी शिकायत ओर जांच नही होती है, कुछ भी अंदाज नही लगाया जा सकता है,
इनका कहना है
मेरे पास वेयरहाउस से 6 कट्टी गेंहू की चोरी का मामला आया है, मोके का पंचनामा बनाकर ड्यूटी में पदस्थ 4 कर्मचारियों के खिलाफ जांच हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा जा चुका है, जिसमे जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही कराई जाएगी – अतुल कुमार सोनी, ब्रांच मैनेजर,