सरकार का आकलन है कि मई के तीसरे हफ्ते संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी। इसके बाद वायरस की उल्टी गिनती शुरू होगी। मई के अंत तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 27.5 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी से ऊपर हो जाएगी। गौरतलब है कि शुरुआती दौर में संक्रमण की दर 4.5 फीसदी थी, जो अब घटकर 3.8 फीसदी रह गई है। संक्रमितों की संख्या भले 40,000 के आंकड़े को पार कर गई है, मगर दूसरा पहलू यह भी है कि 12 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
20 जिलों तक सीमित रखने में कामयाबी
कोरोना की दस्तक के दो हफ्ते बाद से इसे करीब 20 जिलों तक सीमित रखने में कामयाबी मिली है। इन्हीं बीस जिलों में 70 फीसदी संक्रमित हैं और 72 फीसदी मौतें भी इन्हीं जिलों में हुई हैं। सरकार के एक वरिष्ठ रणनीतिकार के अनुसार इन 20 जिलों का असर इनके पड़ोसी जिलों पर नहीं पड़ा है। इसका अर्थ यह है कि इन जिलों में इस वायरस से लड़ने की योजना कामयाब हो रही है।
दरअसल कोरोना संक्रमण दर और मृत्यु दर में गिरावट तथा लोगों के ठीक होने की दर में उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी की रिपोर्ट के बाद सरकार ने इस आशय का फैसला लिया।