नौरोजाबाद नगर परिषद् के द्वारा लोगो को प्रधानमंत्री आवास दिए है, परन्तु कुछ हितग्राहियो ने जब आवास के लिए अपना जो दस्तवेज जमा किये तब वे अपनी निजी भूमि का पट्टा के कागजात जमा किये अब जब उनके आवास स्वीकृत हो गए तब हितग्राही शासकीय भूमि खसरा संख्या 416/2 पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण का कार्य शुरू कर रहे है, मामला यह वार्ड क्रमांक 06 है यह भूमि मुख्य मार्ग के किनारे है जहाँ एक ओर इस समय पुरे प्रदेश से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम हो रहा है वही दूसरी ओर नगर परिषद् के द्वारा खुद ही शासकीय भूमि में अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा है, आज नगर के वैसे ही शासकीय भूमि ढूंढे नहीं मिल रही है अब जो भूमि किसी सार्वजानिक उपयोग में लायी जा सकती उसे बचाने का एक प्रयास होना चाहिये, ताकि भूमि का जनहित में उपयोग हो सके
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट
शासकीय भूमि में प्रधानमंत्री आवास
