दरअसल, दो कार में सवार सात लोग जिले के खड़किया गांव में मजदूरों से अपना एडवांस रुपया लेने पहुंचे, जहां रुपया नहीं देने के मन बना चुके मजदूरों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी। जिसके बाद ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ ने युवकों की लाठी, डंडों और पत्थरों से पिटाई की। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित उज्जैन जिले के लिंबी पिपलिया गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि दो गाड़ी में सात लोग आए थे। इन्होंने मजदूरों को एडवांस पैसे दिए थे। मजदूरों और किसानों के बीच पैसे का लेनदेन का विवाद था। मजदूरों ने मजदूरी नहीं की थी और यह वापस गांव लौट आए थे। जब ये युवक पैसे के लेने के लिए गांव आए तो इनके साथ मारपीट की गई।
उन्होंने बताया कि इस मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं। तीन लोग नामजद हैं और अन्य 15 से 20 लोग हैं जो इस घटना में शामिल हैं। मामले में 302 और 307 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
वहीं, घटना के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि धार के मनावर में आपसी विवाद में घटित हुई घटना बेहद दुःखद है। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली होकर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। पूरे मामले की प्रशासन को जांच के निर्देश दिए गए है। साथ ही जांच कर दोषियों पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए है।