एसडीएम तहसीलदार ने किया ओचक निरीक्षण
पनागर न्यूज़ :-
पनागर में भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से तालाबों को पूरकर कालोनी बनाने का काम विगत लंबे समय से तेजी से चल रहा था, जिसके फलस्वरूप तालाबों का अस्तित्व लगातार समाप्त हो रहा था, इस कारण क्षेत्र का जलस्तर लगातार गिर रहा था, लगातार अस्तित्व खो रहे तालाबों को बचाने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर से उक्त मामले की शिकायत की गई थी, शिकायत के उपरांत् जिला कलेक्टर ने तालाबों का सीमांकन कर उन्हें अपने स्वरूप पर वापस लाने उन पर बन रहे मकानों के काम बंद कराने, उन पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर तालाबों की भूमि को शासकीय मद में दर्ज कराने का आदेश दिया गया था।
इसी तारतम्य में आज अनुविभागीय अधिकारी मणीन्द्र कुमार सिंह, पनागर तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार भूमिका पांडेय, सीएमओ संजय सोनी सहित आरआई एवं स्टाफ के साथ व्यास तालाब, गढेरा तालाब, एवं अन्य तालाबों का निरीक्षण किया गया, जिसमे मोके पर तालाब की भूमि पर कई मकानों का बनना पाया गया, अधिकारियों ने तालाब की भूमि का सीमांकन कराकर उन पर बने मकानों को हटाकर तालाब को उनके स्वरूप में वापस लाने अतिशीघ्र कार्यवाही कराने का आदेश तहसीलदार ओर सीएमओ को दिया गया।
राशन दुकान में अनिमितता पाए जाने पर एसडीएम ने किया सील बंद
अधिकारियों ने वृहताकार सोसाइटी समिति पनागर मे भी औचक निरीक्षण किया जिससे वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, सोसाइटी में अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर से मौजूदा खाद्यान्न का मिलान कराया, जिसमें रजिस्टर में दर्ज आवक जावक से मौजूदा स्टॉक चेक किया गया जिसमें भारी मात्रा में अनिमिततायें पाई गई, वहीं मिट्टी तेल भी दर्ज आवक रजिस्टर से लगभग 1195 लीटर अधिक मात्रा में पाया गया, इसी तरह गेंहू, चना, चावल में भी भारी मात्रा में गड़बड़ी पाई गई, जब अधिकारियों ने इस विषय मे सेल्समेन सहित कर्मचारियों से जानकारी लेनी चाही तो उनके कोई जबाब नही दिया गया, जिससे अधिकारियों ने पनागर सोसाइटी के दस्तावेज जप्त करके सोसाइटी को सील बंद कर दिया, साथ ही सोसाइटी की जांच कराने टीम गठित कर विधिवत जांच कराने के आदेश दिए गए।