एलआईसी मंडल कार्यालय मदनमहल में आज सीएससी के संचालकों की ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मंडल के सभी जिलों के जिला प्रबंधक ओर सीएससी वी एल ई उपस्थित रहे साथ ही एलआईसी से क्षेत्रीय प्रबंधक शिव कुमार जी सीएससी स्टेट टीम से उपेन्द्र त्रिपाठी एलआईसी मंडल प्रबंधक श्री ठाकुर जी , विश्वकर्मा जी एवं बानू त्रिपाठी उपस्थित रहे ।