जबलपुर प्रकाश प्यासी
मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीज आर के पांडे 61 वर्ष निवासी विजय नगर की बीती देर रात मौत हो गई है। विदित हो कि इससे पहले भी जबलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गई थी यानी अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या जबलपुर जिले की 2 हो गई है और वही 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 है। वृद्ध आर. के. पांडे विगत 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलुरु से जबलपुर आए थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया था। इसी बीच आर के पांडे घर में फिसल कर गिर गए थे जिससे उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव सामने आ गया ।वृद्ध आर के पांडे विजयनगर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे जबकि उनके बेटे शहर से बाहर रहते है। वृद्ध की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उनके अंतिम संस्कार के लिए चौहानी शमशान घाट को चुना है जहां पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की देखरेख में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।