अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जबलपुर जिले के अन्य राज्यों और जिलों में फंसे हुए श्रमिकों व मजदूरों के जिले की सीमा में आने पर उनका चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाय । सीईओ ने आज जारी निर्देश में कहा है कि चेक पोस्ट पर श्रमिकों के आने पर स्व-घोषणा पत्र आवश्यक रूप से भरवाया जाय । सभी श्रमिकों के वाहन चालक, केयर टेकर का स्वास्थ्य परीक्षण और स्क्रीनिंग कराने के उपरांत ही जिले में प्रवेश करने दिया जाय । प्रत्येक श्रमिक की संपूर्ण जानकारी यथा नाम, पता, मोबाइल नंबर, स्थान जहां से श्रमिक आ रहा है, गंतव्य स्थल, स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार रजिस्टर में दर्ज किया जाय और पूर्व में जारी गूगल फार्म में भी एंट्री की जानी चाहिए । श्रमिक यदि प्रारंभिक स्वास्थ्य रिपोर्ट में अस्वस्थ्य पाये जाते हैं तो ऐसे श्रमिक को शासकीय क्वारेंटाइन संस्थान में रखा जाये । लेकिन यदि श्रमिक स्वस्थ है तो उन्हें घर में क्वारेंटाइन की सलाह दी जाये ।
अन्य राज्यों और जिलों से ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाले श्रमिकों का होगा चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य परीक्षण
