कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले के नागरिकों से अपील कर कोरोना वायरस के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि जबलपुर जिले में कोरोना वायरस का कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है, न ही इस प्रकार की कोई आशंका है । इसके बावजूद हर तरह की सावधानियाँ बरती जा रही है । स्वास्थ्य विभाग का अमला भी पूरी तरह सजग है । जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। श्री यादव ने कहा कि निजी अस्पतालों का सहयोग भी इसमें लिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि हाल ही में चीन से आये एक युवा को एहतियात के बतौर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है । उससे लिये गये सेम्पल परीक्षण हेतु लैब भेज दिए गए हैं ।
कलेक्टर ने की कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूक रहने की अपील
