वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को पर्चा भरने वाले तेज बहादुर यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने के बदले उन्हें 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद से ही भाजपा के कुछ नेता उनसे संपर्क में थे। तेज बहादुर यादव ने हालांकि किसी नेता का नाम नहीं बताया है। उनका कहना है कि भाजपा के लोगों से उन्हें जान का खतरा है।
चुनाव न लड़ने को भाजपा ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर, नाम बताने पर हो सकती है हत्या- तेज बहादुर
