वनाधिकार योजना में पूर्व में किए गये आवेदनों में हितग्राहियो को नहीं मिल पाया वनाधिकार के तहत पट्टा, ऐसे हितग्राहियों के लिए शासन द्वारा पुनः योजना के तहत समीक्षा बैठक में ऐसे हितग्राहियों को लाभ देने का काम किया जा रहा है शासन द्वारा उमरिया जिले के करकेली ब्लाक के सभागार में वन अधिकार पट्टा को लेकर बांधवगढ़ एसडीएम नीरज खरे,, के उपस्थिति में ग्राम पंचायत के सचिव पीसीओ उपयंत्री संबंधित विभाग की समीक्षा बैठक रखी गई बैठक के दौरान शासन के निर्देशन अनुसार वन अधिकार पट्टा जो आवेदन पूर्व में दिया गया था शासन को उसमें कई हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का लाभ नहीं मिल पाया था आवेदन को निरस्त कर दिया गया था जिसके को लेकर हितग्राही लोगों द्वारा मांग की जाती रही है इस आशय को लेकर शासन-प्रशासन ने छूटे हुए वनाधिकार पट्टे से वंचित हितग्राहियों के लिए पुनः समीक्षा बैठक लेकर उन आवेदनों पर पुनर्विचार कर हितग्राहियों को लाभ देने का विचार किया गया जिससे वन अधिकार का पट्टा हितग्राहियों को मिल सके इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर के मंडावी , करकेली तहसीलदार संध्या रावत,एवं समस्त सचिव उपयंत्री पीसीओ बाबू रहे उपस्थित,,,
ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट