शिवपुरी:- दिनाँक 30 मार्च 2019 कमलागंज स्थित ए.बी रोड़ के पास लोकसभा प्रत्यातशी गुना शिवपुरी श्रीमंत ज्योातिरादित्यि सिंधिया ने शाम 5:30 बजे पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे के वार्ड क्र. 32 में एक विशाल नुकक्ड़ आम सभा को सम्बोधित किया उनके साथ विशिष्ठ अतिथि केबीनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर प्रभारी शिवपुरी भी उपस्थित थे। जिसमें वीरेन्द्र शिवहरे के सैकड़ों साथियों ने महाराज का हार्दिक अभिनंदन किया। तथा महाराज सिंधिया जी के पक्ष में उपस्थित लोगों से भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया। उक्तक कार्यक्रम में सभा में भारी तादाद में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा श्रीमंत महाराज सिंधिया जी ने लोगों अपने विकास कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला काँग्रेस अध्य क्ष राकेश गुप्तां करैरा विधायक जसवंत जाटव जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष उषा भार्गव, शिवपुरी विधानसभा प्रभारी रमेश दुबे एवं मनोज पाल सिंह यादव, शिवपुरी शहर उत्त र क्षेत्र प्रभारी अब्दुमल नासिर खान एवं रामनिवास राठौर, दक्षिण क्षेत्र प्रभारी तब्सुम खान, दक्षिण क्षेत्र प्रभारी राजकुमार पाठक, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, शैलेन्द्र टेडिया, ग्रामीण अध्यकक्ष भरत रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यकक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, खलील खान, अब्दुरल रफीक अप्प ल सिद्धार्थ चौहान ,मदन देशवारी, अमित शिवहरे, हफीजुर्रहमान खान, हलीम खान पठान, मालती जैन पार्षद, रामकुमार शर्मा, राकेश चौकसे, नितिन चौकसे, रमेश चौकसे, गोपाल मित्ल्, अर्पितराज शिवहरे, विनयचंद झा, बच्ची लाल राठौर , राजेश बिहारी पाठक, मनीष चंदौरिया, योगेश करारे, चीकू, लक्ष्म्ण धानुक, प्रकाश ठेईया, सुधीर आर्य, बीरेन्द्रै खटीक सत्यशम नायक घनश्याखम शिवहरे, महेन्द्र सिकरवार, राजेन्द्र शर्मा, नासिर पठान, शोकत कारपेन्टमर, आकाश सेन, रमेश सेन, ताराचंद जाटव एवं हजारों की संख्या् में जनसमूह उपस्थित था।
गुना शिवपुरी मे सिंधिया ने ली विशाल नुक्क ड़ सभा:-
