बारहवीं की छात्रा प्रियंका पिता स्व बाबूलाल बर्मन उम्र 17 वर्ष की चंदिया संकुल अंतर्गत पथरहटा शासकीय विद्यालय में अचानक तबियत बिगड़ गयी है,जिसके बाद पीड़ित छात्रा को चंदिया अस्पताल लाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफेर किया गया है,दोपहर 3 बजे जिला अस्पताल पहुंची छात्रा को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।चिकित्सक प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल छात्रा सामान्य है,परन्तु भर्ती कर ज़रूरी उपचार दिया जा रहा है।इस मामले में अतिथि शिक्षकों की सराहनीय पहल से पीड़ित छात्रा को तत्काल चंदिया अस्पताल लाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार कर 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।पीड़ित छात्रा ग्राम तेंदुवा की बताई जा रही है, *अतिथि शिक्षकों की मानवीयता देख परिजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि अतिथि शिक्षकों ने बेटी की तबियत बिगड़ने के बाद जो आत्मीयता दिखा सराहनीय कार्य किया है,वह निश्चित ही शिक्षक शब्द के सही मायने को परिभाषित करता है।विदित हो कि छात्रा परीक्षा के दौरान अत्यंत गम्भीर हो गयी थी,बिना समय गंवाए अतिथि शिक्षकों ने तत्काल पीड़ित छात्रा को चंदिया अस्पताल लाये,जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर गम्भीर हालत होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया,अतिथि शिक्षक एम्बुलेंस की मदद से पीड़ित को लेकर जिला अस्पताल आये,और उसका इलाज कराया,बाद में परिजनों के सुपुर्द कर अतिथि शिक्षक विद्यालय गए।
ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट
छात्रा की हालत बिगड़ी,स्कूल प्रबंधन की मदद से लाया गया अस्पताल
