पनागर की मोहनिया पंचायत में सरपंच पति की मनमानी
पनागर न्यूज़ :-
पनागर जनपद के अंतर्गत आने वाली मोहनिया पंचायत में सरपंच पति द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शमशान भूमि पर अवैध कब्जा कराये जाने का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, पनागर जनपद सहित तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर शिकायत पत्र देकर शमशान भूमि पर कराये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाकर उसे सुरक्षित करने का आवेदन दिया है, ग्रामीणों के बताए अनुसार उक्त शमशान भूमि पर पूर्व में पंचायत द्वारा लाखों रुपये से समतलीकरण का कार्य भी कराया जा चुका है, ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार द्वारा आरआई, पटवारी से मोके का निरीक्षण कराया गया, जिनके प्रतिवेदन के बाद नायाब तहसीलदार ने स्थगन आदेश जारी करते हुए तुरंत कार्य बंद कराने की कार्यवाही की गई, साथ ही अतिक्रमणकर्ताओं को तहसील कार्यालय में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिश भेजा है, जिसके बाद शमशान भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके, मामले को तूल पकड़ता देख पंचायत सचिव ने भी इसे सरपंच पति की मनमानी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।
*इनका कहना है :-*
भूमिहीन लोगों को आवास की व्यवस्था कराने हमने 15″×15″ की जगह दी है, जिसमे आवासहीनों को प्लाट दिया गया है, विरोधियों द्वारा बिना वजह इल्जाम लगाकर बेवजह परेसान किया जा रहा है- *अमरनाथ दुबे, सरपंच पति*
आरआई, पटवारी ने मौके का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमे यह स्पष्ट है कि सरपंच पति द्वारा शमशान भूमि पर कब्जा कराया जा रहा था, स्थगन आदेश जारी कर कार्य रुकवा दिया गया है, शीघ्र ही अवैध अतिक्रमण मुक्त कराकर शमशान भूमि व्यवस्थित करा ली जाएगी- *भूमिका पांडेय, नायाब तहसीलदार पनागर*