पॉजिटिव मरीजों की संख्या में पिछले दिनों जैसा इजाफा नहीं हुआ, वहीं एक नए क्षेत्र से पॉजिटिव केस निकलना चिंता की बात है। दाे नए मामलों में 22 मार्च को पूना से आई युवती सोनिया लालवानी(25) कोरोना पॉजिटिव आई है, इसके अलावा चाँदनी चौक हनुमानताल की संक्रमित स्व. शायदा बेगम का एक और परिजन अमखेरा निवासी अशीकुर रहमान(24) संक्रमित पाया गया। कटनी में पॉजिटिव महिला को मिलाकर जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 87 हो गई है, जिनमें से 9 स्वस्थ हुए हैं।
पूना से लौटी युवती पॉजिटिव चाँदनी चौक के परिवार से एक और संक्रमित
