श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संपर्क महा अभियान महाकौशल प्रांत 15जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक का लक्ष्य
नौरोजाबाद- खेरमाता प्रांगण से निकली श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भव्य शोभायात्रा। सभी मुख्य चौक चौराहों से होकर श्रीराम मंदिर पीपलचौक में हुआ ऐतिहासिक एवं भव्य समापन, श्री राम भक्तो के नारों से गुंजायमान पूरा नगर। जय श्री राम के नारों एवं राम धुन “हम राम जी के राम जी हमारे है” के उद्बोधन से भक्तो के मन मे रह रहकर भक्ति की लहरें हिलोर लेती रही, जिससे ओतप्रोत राम भक्त जय श्री राम के नारे लगाते नही थके।
रैली खेरमाता मंदिर से 5 नम्बर चौराहा पहुंची जहां राम भक्तो का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जिस वाहन से रैली निकाली गई, उसमे श्रीराम जी की भव्य झांकी एवं भगत कीर्तन ढोल मृदंग से सुसज्जित भक्तो की टोली राम धुन में लीन दिखी जहाँ जिस गली मोहल्ले से शोभायात्रा निकली लोग अपने घरों से निकल कर स्वागत में समर्पित दिखे, सभी ने श्रीराम की पावन झांकी की आरती उतारी और श्रद्धा सुमन अर्पित कर धन्य हो गए। यात्रा आगे बढ़ी तो नईका दफाई में बजरंग दल ने फूल मालाओं से रैली का भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा जितनी आगे बढ़ी भक्तो का काफिला जुड़ता चला गया और पुष्पवर्षा से भव्यता में चार चांद लग गए। पीपलचौक में पटाखों की गूंज के साथ जय श्री राम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद भक्तो का काफिला बाजारपुर पहुंचा जहाँ भक्तो की सबसे ज्यादा संख्या देखने को मिली सभी ने झांकी को ऐसे निहारा जैसे भगवान स्वयं प्रकट हो गए। आज नौरोजाबाद का वातावरण अयोध्या जैसा हो गया, और सभी भक्तो ने अयोध्यावासी होने का आनंद प्राप्त किया। जिसका जगह जहग पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ । यात्रा का ऐतिहासिक समापन श्रीराम मंदिर पीपल चौक में हजारो भक्तो के जयकारे के साथ हुआ।यात्रा में कार्यकर्ताओ के साथ नगर वासि राम भक्तो की उपस्थिति अद्वितीय रही।
रिपोर्ट फैज मोहम्मद उमरिया से