उमरिया-सड़क हादसे में मासूम की मौत,ट्रैक्टर चालक फरार ,उमरिया जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम आमाडोगरी में अनियन्त्रित ट्रैक्टर की भिड़ंत से बाइक से हुई, घटना बाइक सवार घायल बताया जा रहा है, वही बाइक में अपनी माँ के साथ बैठी 2 वर्षीय मासूम श्रद्धा सिंह की मौत हो गई है, घटना की जानकारी मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची, इस मामले में पत्थर से लोड ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
नौरोजाबाद उमरिया से फैज मोहम्मद की रिपोर्ट