नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020–21 का आम बजट संसद के पटल पर रख दिया है. वित्त मंत्री ने कहा हमारी बुनियाद मजबूत है. ये देश की आकांक्षाओं का बजट है. अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए सीतारमण ने कहा कि मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा सरकार बनाने का जनादेश मिला. उन्हें पूरी विन्रमता के साथ जनता की सेवा करने का मौका मि
सीतारमण ने कहा कि यह जनादेश केवल राजनीतिक स्थिरता के लिए नहीं था बल्कि आर्थिक नीतियों के लिए भी था. ये बजट हर महिला, हर अल्पसंख्यक, देश के प्रत्येक नागरिक की हर उम्मीदों और आकांक्षाओं का है. उन्होंने कहा कि जीएसटी इस देश की अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अहम रहा है. इसके मुख्य रचयिता अब हमारे बीच नहीं हैं. हम दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
ला.