जबलपुर, होम क्वारेंटाइन किए गए कोरोना से संक्रमित या संभावित व्यक्ति यदि घर के आस-पास घूमते दिखे तो उसकी शिकायत अब नागरिक कोविड सेंटर के हेल्पलाइन पर कर सकते हैं। क्योंकि जिला प्रशासन, नगर निगम के पास लगातार यह शिकायत पहुंच रही है जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और अहतियातन उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है वह भी खुले आम घूम रहे हैं। लिहाजा जबलपुर में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना को देखते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
इन नंबरों पर करें शिकायत: निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि दमोहनाका में संचालित कोविड कंट्रोल सेंटर में हेल्पलाइन नंबर 0761-2637500, 2637501, 502, 503, 504 और 505 पर होम क्वारेंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा नियमों का उल्लंघन कर पर सूचना या शिकायत दी जा सकती है। सूचना प्राप्त होते हैं प्रशासन की टीमों के द्वारा संबंधित स्थलों पर जाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दी जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना आवश्यक के घर से बाहर न निकलें, घरों में रहकर खुद और परिवार को सुरक्षित रखें।
मास्क लगाएं, शारीरिक दूरियां बनाए रखें: शहर के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से खुद को एवं परिवार को बचाने सावधान एवं सतर्क रहें एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बार-बार हाथों को साबुन से धोएं। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं और हाथों को सैनिटाइज करते रहें जिससे कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रह सके।