दिल्ली हाईकोर्ट न्यायमूर्ति विभू बाखरू की एकल पीठ ने सिविलियन वेलफेयर एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिया है। इस याचिका में शहर में आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने के लिए एक प्रस्ताव दिया गया। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान शहर में आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही के लिए पास जारी करने और इस सुविधा को जारी रखने का निर्देश दिल्ली सरकार को दिया है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा सरकार जरूरी वस्तुओं की कमी न होने दे।
याचिका में मांग की गई कि जरूरत पड़ने पर लोगों को विभिन्न आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, भोजन, दवाएं आदि की आपूर्ति के लिए लॉकडाउन में आवाजाही के लिए पास दिए जाएं।
हाईकोर्ट ने इन दलीलों को सुनने के बाद दिल्ली सरकार से कहा कि वह कोर्ट के समक्ष कही गई बातों का पालन करे। चूंकि याचिकाकर्ता की ओर से कोई पेश नहीं हुआ जिसके कारण हाईकोर्ट कोई अन्य निर्देश जारी नहीं किया।