स्कूल के पास से साइड रोड बनाने प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पनागर :-
पनागर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशनेर नई बस्ती के पास स्थित शासकीय उच्चतर उच्चतर माध्यमिक शाला में आसपास के कई ग्रामों से छात्र ओर छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, स्कूल में लगभग 500 – 600 छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने आते हैं, संकुल स्कूल होने के कारण कक्षा 10 वीं ओर 12 वीं का परीक्षा सेंटर भी बनाया जाता है, जिसमे आस पास के अन्य स्कूलों के बालक, बालिकाएं भी परीक्षा देने आते हैं, शिक्षा हर वर्ग को मिले इसके लिए शासन से छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की जाती है, जिससे दूर क्षेत्र से आने वाली छात्राओं को आने जाने में दिक्कतें न हों, पर स्कूल लगने ओर छुट्टी के बाद जैसे ही बच्चे स्कूल से बाहर निकलते हैं, तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना नया फोरलेन रोड में तेजी से चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम न होने के कारण कभी भी भयानक घटना घट सकती है, जो बड़ा भयानक हादसे का रूप भी ले सकती है।
इस विकराल समस्या से निजाद दिलाने स्कूल के पास से कुछ दूरी तक अन्य साइड रोड बनाने युवक कांग्रेस के महासचिव प्रदीप पटेल ने जिला कलेक्टर ओर प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह जी को मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, जिला कलेक्टर को उक्त मामले को हल कराने आदेशित किया।