मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। वे सीहोर में कांग्रेस के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कंहा कि आरएसएस कभी आंदोलन नहीं करता, प्रदर्शन किया, ना रैली निकाली। उनके लोग केवल कानाफूसी से लोगों को गुमराह करते हैं और वो आज से नहीं 1965 से। जब उनका संगठन बना तभी से यही किया जा रहा है। झूठी अफवाह फैलाकर राजनीति करना उनका काम है, और वो सफल हो रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने कहा आपसी संबध होते हैं। मेरे बीजेपी और आरएसएस से पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन मेरा राजनीतिक संबंध ना रहा है, ना कभी होने दूंगा। मेरे परिवार का भी बीजेपी में गया तो मैंने उसे हराने का पूरा प्रयास किया।
शिवराज को लिया आड़ेहाथ
उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ उमा भारती कह रही हैं शराब बंदी करो। जब मामू विपक्ष में थे, तब कहते थे कमलनाथ जी खुलवा रहे हैं। हम इसका विरोध करते हैं। अब जब कुर्सी पर बैठे हैं तो शराब सस्ती कर दी है। आज सब चीजें पेट्रोल-डीजल, अनाज महंगा, टंकी महंगी, तुम्हें शराब की पड़ी हुई है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरा खुलकर आरोप है हर जिले से पचास लाख से एक करोड़ की चंदा वसूली हो रही है। ये चंदा अवैध शराब बनाने वालों को पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को देना पड़ता है और यह राशि बटती है। मामू से लेकर श्यामू बीजेपी के दलाल तक जाती है।
वो लोग भी मुझे पसंद नहीं करते
उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, क्या उनके इस नारे में उनके कार्य करने का तरीका प्रमाणित होता है। आज जिस तरह से नफरत का जहर फैलाया जा रहा है और मैं हमेशा से कहता हूं इसलिए भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस संघ के लोग पसंद नहीं। वो लोग भी इस्लाम धर्म को मुद्दा बनाकर चुनाव की राजनीति करते हैं, वो लोग भी मुझे पसंद नहीं करते हैं। कांग्रेस ने जहां आजादी से पहले हिंदू महासभा, आरएसएस के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी उसी तरह से मुस्लिम लीग का विरोध भी कांग्रेस ने किया था।