16 जुलाई 2020 को सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के स्थापना दिवस के उपलक्ष में सीएससी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कार्यरत अनुसंधान विभाग के निदेशक डॉ0 धीरेंद्र खरे एवं विशेष अतिथि के रुप में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती सरिता त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर धीरेंद्र खरे जी द्वारा सीएससी केंद्र संचालकों को कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख श्री अवनीश कुमार सिंह जी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में सीएससी केंद्र संचालकों का अहम योगदान रहा है। सीएससी केंद्र संचालकों द्वारा किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों को ऑनलाइन माध्यम से कृषि संबंधी जानकारी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान, ई श्रम कार्ड पंजीयन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, वित्तीय समावेशन योजनाएं, आधार कार्ड संबंधी सेवाएं, पैन कार्ड सेवाएं, रेलवे टिकट सेवा, पासपोर्ट सेवा, भारतीय डाक सेवाएं आदि विभिन्न सेवाएं आम जनमानस तक प्रभावशाली से तरीके से पहुंचाई जा रही है। साथ ही राज्य प्रमुख द्वारा बताया गया कि प्रत्येक जिला स्तर पर कम से कम 1000 सक्रिय ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा नागरिक केंद्रीय सेवाएं दी जा रही है जो कि प्रमुख्तः ग्रामीण इलाकों में केंद्रित है। ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों द्वारा न सिर्फ अपने क्षेत्र में नागरिक केंद्रीय सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं अपितु स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भी प्रदान किया जा रहा है।
सीएससी दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सीएससी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले करने वाले केंद्र संचालकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अरुण लोधी, अमित जैन, विनय साकेश, दिनेश मिश्रा, तीरथ प्रसाद, रवि शंकर एवं विभिन्न जिलों से केंद्र संचालक के साथ-साथ सीएससी राज्य मुख्यालय से कौशलेंद्र राय, शोएब सिद्दीकी, संकल्प सोनी, रोहित यादव, चंद्र प्रकाश मिश्रा, निकलेश जैन, सौरभ जैन आदि मौजूद रहे।