सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम खबरा पंचायत में आनीमित्ता का भंडार जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत आने वाली आनेक पंचायतो की समस्या कभी खत्म नहीं हो सकती ऐसा तभी होता हे जब उस पंचायत का प्रशासक अपनी मर्जी से पंचायत के विकाश कार्य में भस्टाचार होने लगता तो बो पंचयात का विकाश हमेसा रूक जाता हे येसा ही मामला सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम खबरा पंचायत की हे बहा के सचिव ने किसी भी जानकारी के बारे में नहीं मालूम ओर मालूम भी हे तो गलत जानकारी देना पंचायत में रखे आनाज की बोरी चोरी हो जाना अपने आधिकारि को जानकारी भी देना उचित नहीं समजते कोई रिकॉर्ड नहीं पंचायत के ग्रामबासी ने इसकी शियाकत की आज तक कोई सुनबाई नहीं हो पाना इस से ये मालूम पड़ता हे कि कही ना कही ऊपर के अfधकारी का डर इनको नहीं हे A
सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम खबरा पंचायत में आनीमित्ता का भंडार
