जबलपुर – जबलपुर शहर की प्रतिष्ठित अस्पताल सिटी हॉस्पिटल शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए अधिक राशि वसूल रही थी । इस खबर की जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को लगते ही सिटी अस्पताल को नोटिस जारी किया है साथ ही 24 घंटे में जवाब मांगा है , अगर अस्पताल का जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो सिटी अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हो होने से इंकार नही किया जा सकती है । दरअसल सी.टी स्कैन के लिए राज्य सरकार ने रेट निर्धारित किए है ये दाम है 3000 हजार रुपए है पर जबलपुर की सिटी अस्पताल शासन के आदेश की धज्जियाँ उड़ाते हुए 5175 रुपए मरीज से वसूल रहा था , इसकी जानकारी जब मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश कुरारिया को दी गई तो उन्होंने इस पूरे मामले को संज्ञान में लिया और सिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया । नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन 24 घंटे में अपना जवाब प्रस्तुत करें , स्वास्थ्य विभाग को अगर सिटी अस्पताल प्रबंधन का जवाब संतोषजनक नहीं लगा तो फिर अस्पताल को सील करने की भी कार्यवाही हो सकती है । वही इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबंधन से हमारे संबाददाता ने जानकारी ली तो अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके पास लिखित में कोई आदेश नही है ।
सिटी अस्पताल की करतूत मरीजों से वसूल रहे ज्यादा पैसे , हो सकता है अस्पताल सील
