पुलिस एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सराहनीय कार्य एंकर – जैसा कि मैं बताना चाहता हूं जब पूरे भारत में कोरोना वायरस का कहर जो कि महामारी है जो धीरे धीरे पनप रही है ऐसी महामारी को खत्म करने के लिए सारा शासन प्रशासन स्वयं जनता भी इसमें पूर्ण आहुति दे रही है चाहे वह समय की हो या धन की हो सभी प्रकार का सहयोग आमजनता से मिल रहा है वही पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय कार्य जो देखने को मिल रहा है मजदूरों को पहुंचाया उनके ही निजधाम मझौली में कुछ मजदूर जो कि बाहर से आए हुए थे दमोह, सागर,लमकना उन मजदूरों को अपने अपने क्षेत्र में भिजवाने के लिए मझौली थाना प्रभारी ने स्वयं और नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं से सहयोग लेते हुए उनकी विधिवत जांच कर उन्हें ट्रकों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र में भेजा गया जिससे मजदूर वर्ग के चेहरे में एक खुशी जाहिर हुई क्योंकि मजदूर यह सोच रहे थे की किस परिस्थिति में वह अपने घर पहुंचेंगे किंतु मझौली थाना प्रभारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनको व्यवस्था की ,भोजन करवाया साथ ही कुछ भोजन के पैकेट उनको दिए गए ताकि बीच में उन्हें भूख लगे तो वह अपना पेट भर सकें ठेकेदार ने नही दिए काम के पैसे जब थाना प्रभारी समीर खान ने मजदूरों से पूछा कि आप लोगों के पास पैसे हैं और जहां काम करते थे वहां पैसे मिले कि नहीं तभी मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने उनको पैसा नहीं दिया कुछ पैसा दिया गया जिससे कि वो अपने घर तक जा सके तभी थाना प्रभारी ने ठेकेदार का नंबर लिया और मजदूरों को आश्वाशन दिया कि ठेकेदारों को फोन करके आपके निज निवास जो आपको यहां काम करने के लिए लाया उसके माध्यम से ही आपके घर पैसा पहुंचाया जाएगा यह बहुत सराहनीय कार्य था जो मझौली थाना प्रभारी समीर खान एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा इन मजदूरों के लिए किया गया सूर्यकांत पांचाली की रिपोर्ट मझौली