निजी प्रतिष्ठानों, कारखानों या संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान का वेतन प्राप्त करने में यदि कोई समस्या आ रही है तो वे इसकी शिकायत सहायक श्रमायुक्त से कर सकेंगे ।
कलेक्टर श्री भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वेतन संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए सहायक श्रमायुक्त जे.एस. उद्दे को अधिकृत किया गया है । इसी तरह अशासकीय संस्थाओं में कार्यरत शैक्षणिक स्टॉफ अथवा गैर शैक्षणिक स्टॉफ की वेतन संबंधी शिकायतें जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार नेमा को दी जा सकेगी । श्री यादव ने बताया कि अशासकीय संस्थाओं द्वारा अभिभावकों पर फीस चुकाने के लिए दबाव डालने की शिकायतें भी जिला शिक्षा अधिकारी को दी जा सकेंगी ।
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि सहायक श्रमायुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ इस तरह की शिकायतें कोरोना कंट्रोल रूम को दूरभाष नंबर 0761-2837500 पर भी की जा सकेगी । जिले के या राज्य के बाहर फंसे जबलपुर जिले के व्यक्ति यहां आने के लिए अथवा यहां से अपने गृह जिला जाने के लिए सूचना कोरोना कंट्रोल रूम में दे सकेंगे । ताकि उनसे मिली जानकारी को अद्यतन किया जा सके और उनकी घर वापसी के लिए आगे की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना कंट्रोल रूम से कोरोना संबंधी, ई-पास संबंधी, दैनिक उपभोग की वस्तुओं का अधिक दाम वसूलने तथा अन्य प्रकार की सूचनायें एवं शिकायतों के लिए भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ई-पास संबंधी शिकायतें नागरिक कलेक्टर कार्यालय स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 0761-2623925 पर भी कर सकेंगे।