जबलपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में 80 फीवर क्लीनिक खोले गए हैं। इसमें 53 शहर में तो 27 ग्रामीण क्षेत्रों में काम करेंगे। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने इसकी सूची और मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है। आप भी अपने पास के फीवर क्लीनिक की सूची देख लें। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने पर छुपाए नहीं। इन फीवर क्लीनिक पर जाएं और इलाज कराएं।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित फीवर क्लीनिक खोलने के लिए निर्देशित किया गया था। सर्दी-खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर कोई भी व्यक्ति अपने समीप के फीवर क्लीनिक जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेगा।
कोरोना सेम्पलिंग की सुविधा भी मिलेगी फीवर क्लीनिक पर
इन फीवर क्लीनिक पर कोरोना सेम्पलिंग की भी सुविधा रहेगी। यदि किसी के लक्षण कोरोना से मिलते-जुलते हुए मिलेंगे तो मौके पर वह अपना परीक्षण करा सकता है। अभी कोरोना के मामूली लक्षण आ रहे हैं। बस जरूरी है ट्रेसिंग, कांटेक्ट और समय रहते ट्रीटमेंट की। 98% प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में तीन से पांच दिन में ठीक हो रहे हैं। फीवर क्लीनिक पर स्वास्थ्य परीक्षण और कोरोना जांच की सुविधा निःशुल्क रहेगी।