समर्थन मूल्य पर जिले में अब तक 26 लाख क्विंटल से अधिक गेहूं उपार्जित
जिले के 24 हजार 013 किसानों से समर्थन मूल्य पर अब तक 26 लाख 10 हजार 380 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । जिले के 154 खरीदी केन्द्रों पर कुल उपार्जित गेहूं में से एक लाख 90 हजार 619 क्विंटल यानी 73.02 प्रतिशत गेहूं का भंडारण केन्द्रों तक परिवहन भी किया जा चुका है । उपार्जित गेहूं के विरूद्ध अभी तक करीब 172 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है ।
इसी तरह राज्य शासन द्वारा तय किये गये समर्थन मूल्य पर किसानों से अभी तक 113 क्विंटल चने की खरीदी भी की जा चुकी है । जिले में किसानों से गेहूं और चने का उपार्जन 26 मई तक किया जायेगा ।
जबलपुर से जम्मू–कश्मीर के लिए 25 विद्यार्थी रवाना
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में अध्ययन कर रहे जम्मू-कश्मीर के 458 विद्यार्थियों को आज बसों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संजय दुबे ने बताया है कि जबलपुर जिले से 25 भोपाल से 324, इंदौर से 69, उज्जैन से 18, सागर से 11 और ग्वालियर से 11 विद्यार्थियों को रवाना किया गया है। उज्जैन से भेजे गए 18 विद्यार्थियों में से तीन नीमच के हैं।