आज सकल जैन समाज जबलपुर के नागरिक देश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने तैयार है
विश्व में फैली कोरोना वायरस जैसी महामारी जिसकी चपेट में आज भारत भी आ गया है पर भारत के हम सभी के लाड़ले देश के प्रत्येक नागरिक के प्रति पूर्ण संवेदना रखने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जागरूकता के कारण आज देश में सभी लोगों में जागरूकता आ गई जिससे यह महामारी कोई बड़ा रूप नहीं ले पाई आज देश की सभी सामाजिक संस्थाएँ समाज सेवी लोग हर समाज के धर्म गुरुओ का बस यही आह्वान है देश की सुरक्षा के लिए खुले रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी स्वेक्षा से जितना हो सके सहयोग राशि देकर देश को सहयोग करो , इसी क्रम में आज आचार्य श्री की प्रेरणा से श्री दिगम्बर जैन संरक्षणि सभा, पूर्णायू आर्यूवेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ एवं सकल जैन समाज जबलपुर द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में चेक द्वारा 500000/- लाख रुपए की राशि आपदा राहत जनकल्याण हेतु प्रद्दत की