मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निजामुद्दीन मरकज से प्रदेश में आकर अभी तक छुपे हुए तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ शख्त हो गए हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 24 घंटे का समय दिया है, प्रशासन के सामने आने के लिए। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। शिवराज से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली पुलिस भई शख्त रुख अख्तियार कर चुकी है।
एक ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रदेश से निज़ामुद्दीन मरकज़ में गए हुए सभी नागरिकों और विदेश से आ कर मस्जिदों में छुपे हुए व्यक्तिओं की पहचान कर सभी को प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है। इसके बाद भी अगर कोई कहीं छुपा हुआ है तो उनसे आग्रह है कि अगले 24 घंटे के अंदर वे प्रशासन को इसकी जानकारी दें।’
शिवराज सिंह ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं करने पर देश और प्रदेश की सुरक्षा संकट में डालने के आरोप में उन पर प्रशासन द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’