समग्र शिक्षा के तहत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिले के सभी विकासखंडों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिविरों के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
विशेष आवश्यकता वाले- सीडब्लयूएसएम विद्यार्थियों की पहचान करने, औपचारिक मूल्यांकन कर सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने, शिक्षा की मुख्य धारा से विद्यार्थियों को जोड़ने, बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की समझाइश अभिभावकों को देने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिविर आयोजन के नोडल अधिकारी होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सा विशेषज्ञों की व्यवस्था करेंगे। शिविर स्थल पर नि:शक्तता प्रमाण पत्र प्रदान एवं नवीनीकरण करने की व्यवस्था की जायेगी। शल्य चिकित्सा की आवश्यकता वाले विद्यार्थी को चिन्हित कर चिकित्सा की व्यवस्था की जायेगी। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण चिन्हित बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करने संबंधी व्यवस्था करेंगे।
इस सिलसिले में शिविर का आयोजन विकासखंड गोटेगांव के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोटेगांव में 21 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक, चांवरपाठा के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चांवरपाठा में 23 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक, करेली के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली में 23 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक और नरसिंहपुर के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में 24 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जायेगा।