कलेक्टर श्री भरत यादव ने विधायक श्री संजय यादव के साथ आज भेड़ाघाट में यहाँ शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले दो दिनों के नर्मदा महोत्सव की चल रही तैयारियों का जायजा लिया । उन्होंने आयोजन स्थल के समतलीकरण का काम शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । कलेक्टर ने बारिश के मद्देनजर आयोजन स्थल पर डोम बनाने तथा मंच को ऊंचा करने की बात कही ताकि पीछे बैठने वाले दर्शकों को सांसकृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो । उन्होंने मंच की साज-सज्जा, आयोजन स्थल पर प्रकाश का समुचित इंतजाम, परिवहन व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये ।
कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव के आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉलों, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं व्यंजन मेला के बारे में जानकारी ली । उन्होंने स्कूली बच्चों एवं युवाओं के लिए आयोजित की जाने वाली पेंटिंग एवं अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन पर भी विचार- विमर्श किया । श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को नर्मदा महोत्सव के गरिमामय एवं भव्य आयोजन की सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश भी दिये ।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर संदीप जी आर, सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, नगर पंचायत भेड़ाघाट के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील जैन, अनिल तिवारी, महेश तिवारी एवं दिलीप राय, श्री नितिन अग्रवाल, एसडीएम आशीष पांडे, जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सीएमओ ए.के. रावत आदि भी मौजूद थे ।
भेड़ाघाट में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर 12 एवं 13 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । दो दिनों के इस सांस्कृतिक आयोजन के दौरान देश के ख्यात कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत एवं लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां दी जायेंगी । सुर-संगीत और लोक कलाओं के इस महोत्सव में प्रस्तुतियां देने वाले कलाकार लगभग चयनित कर लिये गये हैं ।
महोत्सव के पहले दिन मुंबई की सुजाता त्रिवेदी एवं रवि त्रिपाठी अपनी प्रस्तुतियां देंगे । वहीं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से श्रीमती ममता कुमारी द्वारा राजस्थान के चकरी नृत्य एवं जबलपुर की प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार श्रीमती शालिनी खरे द्वारा कत्थक नृत्य एवं रायपुर के श्री प्रदीप कुमार चौबे द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी जायेगी ।
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन 13 अक्टूबर को विश्वविख्यात पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी । वहीं संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली की ओर से पटियाला पंजाब के श्री मनप्रीत सिंह एवं उनके साथियों द्वारा भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा । महोत्सव के दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जबलपुर की श्रीमती रत्ना दत्ता द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य एवं श्री विवेक कर्महे द्वारा भजनों की प्रस्तुति भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी ।
कलेक्टर के आयोजन स्थल के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 12 अक्टूबर को भी राष्ट्रीय स्तर के कलाकार को आमंत्रित किया जायेगा ।