प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। देश में जारी 21 दिनों का लॉकडाउन आज खत्म हो रहा है। हालांकि देश में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी राज्यों ने प्रधानमंत्री से पिछले हफ्ते हुई बातचीत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान छोटे और मझले उद्योंगों को राहत दी जाएगी।
आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। हमारे संविधान में जिस वी द पीपुल ऑफ इंडिया की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है। बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जन्म जयंती पर, हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का ये प्रदर्शन, ये संकल्प, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।