संभागायुक्त ने की समीक्षा निर्माणाधीन लैब का भी किया निरीक्षण
कोरोना के सन्दिग्ध प्रकरणों में सेम्पल की जाँच के लिये न केवल जबलपुर स्थित आईसीएमआर लैब की क्षमता बढ़ाई जा रही है बल्कि मेडिकल कॉलेज में भी दो नई टेस्टिंग लैब स्थापित की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में दोनों टेस्टिंग लैब का निर्माण लगभग पूरा हो गया है ।
यह जानकारी आज सम्भाग कमिश्नर श्री महेश चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज में आयोजित बैठक में दी गई। श्री चौधरी ने इस दौरान मेडिकल कॉलेज में बनाई जा रही लैब में पार्टीशन और एयरकंडीशनर लगाने का बचा काम भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने सेम्पल परीक्षण के लिये आवश्यक उपकरणों एवं मशीनों के बारे में भी जानकारी ली । संभागायुक्त को बताया गया कि लैब के लिये तीन मशीनों का आर्डर दिया जा चुका है । जो जल्दी ही यहाँ पहुँच जायेंगी करीब एक सप्ताह में सेम्पल परीक्षण शुरू कर दिया जायेगा ।बैठक में कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में स्थापित की जा रही नई लैब के लिये प्रशिक्षित कर्मियों की जरूरत पूरा करने के लिये रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय और साइंस कॉलेज के माइक्रो बायोलॉजी विभाग के चार चार व्याख्याताओं को आईसीएमआर में ट्रेनिग दी जा रही है और उन्हें दक्ष किया जा रहा है । ये प्रशिक्षित आईसीएमआर लैब में भी सेवाएं देंगें । श्री यादव ने बताया कि आईसीएमआर लैब की क्षमता बढ़ाने के लिये यहाँ जल्दी ही एक टेस्टिंग मशीन लगाई जायेगी ।
बैठक में बताया गया कि आईसीएमआर की क्षमता बढ़ने और मेडिकल कालेज में दोनों लैब प्रारंभ हो जाने से जबलपुर में कोरोना सेम्पल टेस्ट की क्षमता बढ़कर 400 से 450 हो जाएगी। फिलहाल जबलपुर में केवल आईसीएमआर लैब में ही सेम्पल का परीक्षण हो रहा है और इसकी क्षमता 125 से 135 सेम्पल परीक्षण की है। संभाग के अन्य जिलों के आ रहे सेम्पल के परीक्षण का दवाब भी इसी लैब पर है।बैठक में रीवा और सागर में कोरोना के सेम्पल परीक्षण के लिए लैब प्रारंभ होने की जानकारी दी गई। बताया गया कि जबलपुर के बैकलॉग को खत्म करने के लिए अब यहां से रीवा और सागर की लैब में परीक्षण हेतु सेम्पल भेजे जाएंगे।बैठक के बाद संभागायुक्त श्री महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्टर भरत यादव के साथ मेडिकल कालेज में निर्माणाधीन कोरोना ट्रेक्टिंग लैब का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मेडिकल कालेज के डीन डॉ प्रदीप कसार एवं अधीक्षक डॉ राजेश तिवारी भी मौजूद थे।