मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस किए जिसमें कोविड-19 से प्रभावित सभी जिलों के कलेक्टर से कोविड की यथास्थिति व उसके प्रबंधन को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि हर हालत में यह कोशिश करें कि कोविड संक्रमण ना फैले। इसके रोकथाम व बचाव के लिये सभी आवश्यक कदम उठाए।
इस दौरान कमिश्नर श्री बी. चंद्रशेखर व कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि जिले में 12 से 25 मार्च तक कोविड-19 का ग्राफ तेजी से बढ़ा लेकिन उसके बाद कोरोना संक्रमण की ट्रेंड में स्थिरता देखने को मिल रहा है। जिस गति से वह पहले बढ़ था, उस गति से अब नहीं बढ़ रहा है।क्योंकि इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने अस्पतालों में बिस्तर व चिकित्सीय व्यवस्था के बारे में बताया। इसके साथ ही कहा कि लॉकडाउन के बिना स्थिति को कंट्रोल किया जा सकता है इसके लिये जरूर कुछ प्रतिबंध लगाया जा सकता है।